शेखपुरा : लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निबटारे में बैंककर्मी जुट जाएं . जिला जज आलोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को बैंक प्रबंधकों की बैठक में यह अपील की. जिला जज के कक्ष में आयोजित बैठक में सभी बैंक प्रबंधकों के साथ अग्रणी बैंक प्रबंधक,
ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक भी मौजूद थे. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत तय है. सभी लोगों को सरल एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने तथा न्याालय में काम का बोझ करने को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालतों में समझौते के आधार पर मामले के निबटारे से गरीबों को काफी लाभ मिल रहा है.
जिला जज आलोक कुमार पांडेय ने बैठेक में सभी बैंकों को निबटाये जाने वाले मामलों की सूची 25 नवंबर तक सौंप देने को कहा तथा इन मामलों के पक्षकारों को एसपी कार्यालय के माध्यम से नोटिस पहुंचाने की जिम्मेवारी दी है. नीलाम वाद पदाधिकारी के न्यायालय में लंबित मामलों में पक्षकारों को ससमय सूचित करने करने की जिम्मेवारी भी बैंक प्रबंधकों को दी गयी.
जिला जज ने बैठक में सभी बैंक प्रबंधकों को बैंक के अलावे अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली मेगा लोक अदालत के बारे में लाउडस्पीकर व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने की अपील की. इसके अलावा आने वाले दिनों में से भी 12 दिसंबर के लोक अदालत के आयोजन के बारे में प्रचार-प्रसार करने की अपील की. इसके पूर्व जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों के साथ भी लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक की.