डीएम ने की क्रॉप कटिंग की शुरुआत

शेखपुरा : सदर प्रखंड अंतर्गत मटोखर दल के समीप डीएम चंद्रशेखर सिंह ने क्रॉप कटिंग की शुरुआत की. इस दौरान परंपरागत तरीके से उपजाये गये धान की फसल की कटिंग की गयी. इस दौरान डीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों से धान की फसल के साथ-साथ किसानों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के संबंध में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 5:34 AM

शेखपुरा : सदर प्रखंड अंतर्गत मटोखर दल के समीप डीएम चंद्रशेखर सिंह ने क्रॉप कटिंग की शुरुआत की. इस दौरान परंपरागत तरीके से उपजाये गये धान की फसल की कटिंग की गयी. इस दौरान डीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों से धान की फसल के साथ-साथ

किसानों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की. बहरहाल मौके पर अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक अंचल से दस खेतों में उपजे फसल को चिन्हित किया जायेगा एवं 50 वर्गमीटर के क्षेत्र में उपजे फसल की कटिंग करने के पश्चात पैदा हुए धान की मात्रा का आकलन किया जायेगा एवं फिर इसका रिपोर्ट भारत सरकार को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि विगत वर्श के आंकड़े के अनुसार शेखपुरा के प्रति हेक्टेयर 60 क्विंटल की धान की उपज हुई थी एवं इस बार कुछेक उत्पादकता और बढ़ने की उम्मीद है.
अधिकारियों ने उपजे फसल को देख संतोष जताते हुए कहा कि अंतिम समय में एक-दो बार अगर और बारिश हो जाती तो फसल और भी बेहतर होती. मौके पर डीएम ने कहा कि डीजल अनुदान की पहली किस्त किसानों को मिल चुकी है एवं दूसरे किस्त के लिए आवेदन लिया जा रहा है. मौके पर उन्होंने किसानों से तुरंत आवेदन देने की अपील की. बहरहाल पथरैटा गांव निवासी किसान उपेंद्र सिंह के खेत में क्रॉप कटिंग के दौरान एडीएम जवाहर लाल सिन्हा, डीएसओ रंजन कुमार दास, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, अंचल निरीक्षक शंकर प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version