हंसापुर हत्याकांड में नया मोड़
शेखपुरा : करंडे थाना क्षेत्र के हंसापुर गांव में उमेश यादव हत्याकांड में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है. इस हत्याकांड के बाद मृतक के पुत्र अरविंद यादव ने घटना के बीस दिन पूर्व सिविल कोर्ट में करंडे थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप के खिलाफ न्यायालय में सनहा दर्ज करने के मामले में पुलिस अधिकारियों […]
शेखपुरा : करंडे थाना क्षेत्र के हंसापुर गांव में उमेश यादव हत्याकांड में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है. इस हत्याकांड के बाद मृतक के पुत्र अरविंद यादव ने घटना के बीस दिन पूर्व सिविल कोर्ट में करंडे थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप के खिलाफ न्यायालय में सनहा दर्ज करने के मामले में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. इस आवेदन में पीड़ित पुत्र ने बताया कि करंडे थाना के समीप मंदिर निर्माण के नाम पर थानाध्यक्ष ने मृतक से एक लाख रुपये चंदा उगाही कर देने का दबाव बनाया था.
इतना ही नहीं, चंदा नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी थी. पीड़ित पुत्र ने बताया कि हत्या के पूर्व थानाध्यक्ष के इस धमकी से आहत होकर पिता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां 18 अप्रैल को सनहा दर्ज कराया था. 09 मई की रात्रि उमेश यादव (45) की हत्या हुई थी.
इस दौरान परिजनों एवं ग्रामीणों ने करंडे पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया था. इस मामले में थानाध्यक्ष ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि ग्रामीणों के आपसी फैसले से मंदिर निर्माण कराया जा रहा था. उमेश यादव ने स्वेच्छा से चंदा के लिए रसीद मांगी थी.