पंचायत चुनाव के लिए आयोग ने मांगा प्रस्ताव

शेखपुरा : जिले में 54 पंचायतों के लिए आम चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद निर्वाचन विभाग ने इस दिशा में पहलकदमी शुरू कर दी है. ग्राम पंचायत चुनाव के लिए विभाग ने चरणवार विस्तृत रिपोर्ट और अनुशंसा की मांग की है. आगामी मार्च से मई 2016 तक संपन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 3:21 AM

शेखपुरा : जिले में 54 पंचायतों के लिए आम चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद निर्वाचन विभाग ने इस दिशा में पहलकदमी शुरू कर दी है. ग्राम पंचायत चुनाव के लिए विभाग ने चरणवार विस्तृत रिपोर्ट और अनुशंसा की मांग की है. आगामी मार्च से मई 2016 तक संपन्न होने वाले इस पंचायत चुनाव को लेकर नये आरक्षण रोस्टर का भी पालन किया जाना है. इसको लेकर पूर्व में ही पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन को पंचातवार जनसंख्या की रिपोर्ट सौंपी थी.

इसके बाद अब पंचायतवार आरक्षण रोस्टर की मार्गदर्शिका मिलते ही आरक्षण सूची बनाने की कार्रवाई की जायेगी. पंचायत चुनाव को लेकर विभाग ने 54 पंचायतों के लिए विभिन्न चरणवार कार्य योजना का प्रस्ताव मांगा है. पिछले चुनाव के लिए सभी सात चरणों में कार्रवाई पूरी की गयी थी. पंचायत चुनाव में आरक्षण में फेरबदल के बाद कई नये चेहरे सामने आयेंगे,जबकि कई उम्मीदवारों को नई जमीन भी तलाशनी होगी. इस चुनाव को लेकर विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

Next Article

Exit mobile version