9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित लोगों को मिलेगी सहायता : डीएम

* विधायक व डीएम ने रविवार को आयी आंधी से हुए नुकसान का लिया जायजाबरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार को विधायक गजानंद शाही एवं डीएम संजय कुमार सिंह के साथ पदाधिकारियों के दल ने क्षेत्र का दौरा कर रविवार को आयी आंधी और बर्फबारी में हुई जान-माल की क्षति का जायजा लिया. काफिले में डीसीएलआर वीरेंद्र […]

* विधायक व डीएम ने रविवार को आयी आंधी से हुए नुकसान का लिया जायजा
बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार को विधायक गजानंद शाही एवं डीएम संजय कुमार सिंह के साथ पदाधिकारियों के दल ने क्षेत्र का दौरा कर रविवार को आयी आंधी और बर्फबारी में हुई जान-माल की क्षति का जायजा लिया. काफिले में डीसीएलआर वीरेंद्र प्रसाद, बीडीओ ईश्वर दयाल, सीओ रविशंकर पांडेय आदि लोग मौजूद थे.

जायजा लेने विधायक श्री शाही के साथ निकले पदाधिकारियों का दल दो लोगों की मौत और दर्जनों लोगों को गंभीर रूप से जख्मी होने वाले गांव पिंजड़ी पहुंचा. उन्हें देख ग्रामीणों के हुजूम ने घेर कर तबाही, अपने नुकसान और अन्य परेशानियों को सुनाना शुरू कर दिया. अपनी आंखों से बरबादी का मंजर देख कर पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि दंग रह गये.

डीएम संजय कुमार सिंह ने तत्काल हुई क्षति का मूल्यांकन कर यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपने का आदेश सीओ रविशंकर पांडेय को दिया. मृतक के परिवारों से मिल कर गजानंद शाही ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए डीएम से उचित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.

* तीन गांवों में अधिक नुकसान
इसके बाद काफिला मालदह पंचायत के इस्माइलपर, सर्वा पंचायत के जमालपुर और हथियावां पंचायत के गवय भी पहुंचा. लगभग हर गांव में तबाही और बरबादी का मंजर देख हतप्रभ रह गये. मिट्टी और फूस की झोपड़ियों में रहने वाले दलित वर्ग के लोगों को बेघर की स्थिति में देख जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शीघ्र राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया. पीड़ित दलित वर्ग के द्वारा इंदिरा आवास की मांग की गयी.

* मिलेगा डेढ़ लाख का मुआवजा
सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि क्षति का मूल्यांकन यथाशीघ्र पूरा कर इसका प्रतिवेदन डीएम कार्यालय में सौंप दिया जायेगा. रविशंकर पांडेय ने बताया कि मृतक के परिवारों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये आपदा राहत कोष से दिया जायेगा, जिसमें एक लाख केंद्र सरकार द्वारा और 50 हजार मुख्यमंत्री आकस्मिक निधि से मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षति के लिए उचित सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें