चित्रगुप्त भगवान की पूजा

शेखपुरा : दावात पूजा के अवसर पर शुक्रवार को चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा का आयोजन किया गया. नगर क्षेत्र के मड़पसौना मोहल्ला में पूरे जिले के श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में पूजा,आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. महासभा के जिलाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 2:24 AM

शेखपुरा : दावात पूजा के अवसर पर शुक्रवार को चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा का आयोजन किया गया. नगर क्षेत्र के मड़पसौना मोहल्ला में पूरे जिले के श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में पूजा,आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. महासभा के जिलाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा के साथ-साथ दीनानाथ सिन्हा,कामता प्रसाद,राजीव कुमार सिन्हा,आतोष कुमार सिन्हा,अजीत कुमार सिन्हा,रोहित कुमार, आमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में महासभा के कार्यकर्ता वहां आने-जाने वालों के स्वागत में तत्पर थे. इसके पूर्व चित्रगुप्त पूजा की तैयारी लगभग एक पखवारा पहले ही शुरू कर दी गयी थी.

प्रतिमा निर्माण के अलावा अन्य तैयारियों को लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही थी. शुक्रवार को चित्रगुप्त पूजा को लेकर सवेरे से ही लोग उत्साहित थे. चित्रगुप्त पूजा को लेकर बच्चे और महिलाएं कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिख रहे थे. अपराह्न में पूजा शुरू होती ही वहां का माहौल पूरी तरह भक्तिभाव में डूब गया था. लगभग दो घंटे तक भक्तिभाव में मग्न लोगों ने आरती पाठ में भी भाग लिया.

अधिवक्ता राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी के कर्मों का हिसाब रखने वाले चित्रगुप्त की पूजा से लोगों का भाग्य पलट जाता है. उत्साह और आनंद में डूबे लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. लोग देर रात तक प्रतिमा स्थल मड़पसौना में डटे रहे. महासभा के अध्यक्ष राजन कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन कल पूरी भक्तिभाव से कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version