रतोइया घाट पुल की मरम्मत शुरू
शेखपुरा : बरबीघा-शेखपुरा स्टेट हाइवे के रतोइया नदी पर छठ घाट के समीप पुलिया की जर्जर हालत को लेकर मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस पुल की जर्जर हालत को लेकर प्रभात खबर ने ही प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. इस खबर के बाद नगर परिषद् एवं जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद […]
शेखपुरा : बरबीघा-शेखपुरा स्टेट हाइवे के रतोइया नदी पर छठ घाट के समीप पुलिया की जर्जर हालत को लेकर मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस पुल की जर्जर हालत को लेकर प्रभात खबर ने ही प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. इस खबर के बाद नगर परिषद् एवं जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह स्टेट हाइवे बिहारशरीफ को इस दिशा में पत्राचार किया था.
इसके सप्ताह भर के अंदर ही रतोइया घाट पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. दरअसल जिला मुख्यालय से बरबीघा की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर बने पुल की जर्जर हालत के कारण किसी भी वक्त बड़े हादसे हो सकते थे. पुलिस के पारापेट पूरी तरह जर्जर हो जाने के कारण छठ घाट पर मेले के दौरान बड़े हादसे हो सकते थे.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक महकमा ने सक्रियता दिखाते हुए निर्माण की दिशा में ठोस पहल कदमी को लेकर रतोइया छठ घाट पूजा समितियों ने सराहना करते हुए खुशी जाहिर किया है. हाइवे कर्मियों ने बताया कि जर्जर पारापेट को धराशायी कर उसका निर्माण दो दिनों के अंदर पूरा कर दिया जायेगा.