थानाध्यक्षों के फेरबदल की आशंका
शेखपुरा : चुनाव समाप्ति के बाद अब थानाध्यक्षों के बदलाव की संभावना बढ़ गयी है. दशहरा के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हिंसा खास कर हत्या के मामलों को लेकर थानाध्यक्षों पर तलवार गिरनी अवश्यंभावी होता जा रहा है. वैसे ठीक चुनाव के पूर्व यहां एसपी के रूप में आये राजेंद्र कुमार भील […]
शेखपुरा : चुनाव समाप्ति के बाद अब थानाध्यक्षों के बदलाव की संभावना बढ़ गयी है. दशहरा के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हिंसा खास कर हत्या के मामलों को लेकर थानाध्यक्षों पर तलवार गिरनी अवश्यंभावी होता जा रहा है. वैसे ठीक चुनाव के पूर्व यहां एसपी के रूप में आये राजेंद्र कुमार भील पुराने पदस्थापित थानाध्यक्षों पर ही विश्वास कर जिले में कानून व्यवस्था के संधारण के साथ-साथ आपराधिक कांडों के अनुसंधान व फरारी की गिरफ्तारी के लिए काम चला रहे थे.
परंतु दशहरा के बाद एक के बाद एक सात हत्याओं ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस हत्या तथा अपहरण के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. उस पर एसपी काफी सख्त हैं व मासिक अपराध गोष्ठी में समय सीमा तय कर दी है. इस निर्धारित समय सीमा के अंदर हत्या पर गिरफ्तारी नहीं करने पर उनकी कुरसी जा सकती है. हालांकि इस मामले में एसपी ने किसी बड़े फेरबदल से इनकार करते हुए केवल समीक्षा की बात बतायी है, परंतु पुलिस सूत्रों पर विश्वास करें तो किसी बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.