पीएचसी हुआ अलर्ट

शेखपुरा : आस्था के महान पर्व छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है. जिला प्रशासन के निर्देशों के आलोक में यह व्यवस्था की गयी है. जिले के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 2:27 AM

शेखपुरा : आस्था के महान पर्व छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है. जिला प्रशासन के निर्देशों के आलोक में यह व्यवस्था की गयी है.

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी दवा के साथ छठ के दौरान 24 घंटा मुस्तैद रहेंगे. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि छठ के दौरान बाहर से आने वाले लोगों पर खास कर बच्चों पर स्वास्थ्य विभाग की खास नजर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग एक सौ की संख्या में स्वास्थ्य स्वयं सेवकों को तैनात किया गया है.

पिछले सप्ताह से ही शुरू इस अभियान के तहत जिले के सभी रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर आने वाले पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा दे रहे हैं. छठ में ये सभी जिले के विभिन्न छठ घाटों पर भी पांच वर्ष से छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे. पोलियो के इस विशेष अभियान में बाहर से आने वाले बच्चों और जिले के बाहर जाने वाले बच्चों को लखित किया गया है.

ऐसे यहां पल्स पोलियो का पांच दिवसीय अभियान 22 नवंबर को चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हालांकि लंबे समय से जिले में पोलियो के लक्षण वाला कोई मरीज नहीं मिला है, परंत त्योहारों के अवसर पर लोगों के अधिक आवाजाही को लेकर यह खुराक एहतियात के तौर पर की जा रही है.
सिविल सर्जन ने बताया कि छठ के दौरान जिले के सभी घाटों पर स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक तैनात करना संभव नहंी है. परंतु इस मामले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. जिला प्रशासन के सहयोग से इस कार्य की निगरानी भी की जा रही है. छठ के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही बरतने वालों की खैर नहीं है.
घाटों की सफाई का काम शुरू
बरबीघा. छठ पूजा को लेकर बरबीघा नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा गांधी सरोवर घाट के अलावा शहर के विभिन्न प्रमुख सड़कों व गलियों की सफाई युद्ध स्तर से करायी जा रही है.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिन्हा, नगर अध्यक्ष चमरू पासवान एवं उपाध्यक्ष रौशन कुमार के निर्देश पर सफाई निरीक्षक योगेंद्र कुमार के देखरेख में शहर में सफाई कार्य किये जा रहे हैं. नागा तालाब, चंदुकुआं पोखर,डगर पर आदि स्थानों पर जेसीबी मशीन लगा कर सफाई कार्य किया गया.
वहीं गांधी सरोवर घाट व शहर के प्रमुख वार्डों व गलियों की सफाई के लिए दर्जनों सफाई मजदूर लगे हैं. लेकिन शहरी क्षेत्र में लगाये गये एलइडी लाइट जो खराब हो गये हैं, उसे अभी तक बदला नहीं गया है. जिससे शहर के कई मोहल्ले अंधेरे में हैं. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि लाइट लगाने वाले टेंडरधारी को उसे ठीक करने या फिर बदलने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version