पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं अधिकारी : डीएम
मतदाता सूची का प्रकाशन 31 जनवरी को शेखपुरा. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है. हालांकि अभी लगभग दो माह तक चली विधानसभा चुनाव के थकान तथा इसके बाद त्योहारों के कारण अधिकारी अभी सुस्ताने के मूड में दिख रहे थे. जिलाधिकारी ने […]
मतदाता सूची का प्रकाशन 31 जनवरी को
शेखपुरा. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है. हालांकि अभी लगभग दो माह तक चली विधानसभा चुनाव के थकान तथा इसके बाद त्योहारों के कारण अधिकारी अभी सुस्ताने के मूड में दिख रहे थे.
जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य का निर्विघ्न चुनाव संपादन करने को लेकर सभी अधिकारी व कर्मचारी को धन्यवाद भी दिया तथा विधानसभा चुनाव के भांति ही पंचायत चुनाव की तैयारी सभी बिंदुओं पर शुरू कर देने को कहा है. जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि जिले भर के बीडीओ तथा पंचायत सचिवों की एक बैठक 23 नवंबर को बुलायी गयी है. इस बैठक में इन अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अभी मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन शुरू किया जायेगा. यह विखंडन विधानसभा चुनाव में प्रयोग किये गये मतदाता सूची का ही किया जायेगा. विखंडन के बाद आम मतदाता के अवलोकनार्थ इसे प्रदर्शित किया जायेगा तथा दावा आपत्ति प्राप्त करने के बाद 31 जनवरी को पंचायत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा.