शेखपुरा : एक वक्त था जब ऐतिहासिक दालकुआं का पानी जमींदार और राजे रजवाड़ें की भी खास पसंद थी. मीलों दूरी तय कर बैलगाड़ियों से महलों तक दालकुआं का पानी ले जाया जाता था. पिछले दो दशक पूर्व तक भी शहर की आधी से अधिक आबादी उक्त कुएं का पानी कीमत चूका कर पीने के आदी थे.
शहर के खांडपर स्थित इस दालकुएं की खुदाई शेरशाह सूरी ने अपने सेना की टुकड़ियों से कराया था. इस कुएं के पानी का ऐतिहासिक महत्व के साथ धार्मिक मान्यताएं भी दिन व दिन बढ़ा रहा है.