14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घरों में धमके चोर, लाखों का माल उड़ाया

शेखपुरा : बैंक एटीएम से रुपये निकालने के बाद मोबाइल पर आये मैसेज से घर में चोरी हो जाने की जानकारी मिली. नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से सटे राजोपुरम के निवासी छठ मनाने के लिए आवास को ताला लगा कर गांव चल गये थे. अब एटीएम से ही चोरों की पहचान का प्रयास किया […]

शेखपुरा : बैंक एटीएम से रुपये निकालने के बाद मोबाइल पर आये मैसेज से घर में चोरी हो जाने की जानकारी मिली. नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से सटे राजोपुरम के निवासी छठ मनाने के लिए आवास को ताला लगा कर गांव चल गये थे. अब एटीएम से ही चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने आवास सूना पाकर पांच घर से नगदी, जेवर सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति उड़ा ली. नवादा जिले के शिक्षक उदय शंकर के मोबाइल पर छठ के अर्घ के दौरान सवेरे-सवेरे बैंक से रुपये निकालने का मैसेज प्राप्त हुआ,

तब उन्होंने यहां फोन से आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की. इस क्रम में प्रो. सुनील कुमार, जमुई के ठेकेदार दीपक सिंह, मालदह के विजय सिंह, भदौंस गांव के छात्र अंकुश के आवास में भी ताला तोड़ कर चोरी हो जाने की बात सामने आयी. हालांकि चोरों ने किसी भी व्यक्ति का लैपटॉप नहीं चुराया है.

पिछले साल भी छठ के समय में इसी मोहल्ले में इसी प्रकार की चोरी की घटना हुई थी. लोगों ने घटनास्थल पर बताया कि एक दिन पूर्व सड़क निर्माण के एक अभियंता के यहां भी चोरी हो गयी थी. जिसमें उनके कमरे में रखा विभागीय भुगतान का हस्ताक्षरयुक्त दो बड़ी राशि के चेक उड़ा लिये गये थे. चोरों ने नगदी समेत अन्य सामान भी अभियंता के आवास से उड़ाये है. हालांकि अभियंता द्वारा इस संबंध में अभी तक थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

परंतु हस्ताक्षरयुक्त चेक के भुगतान नहीं करने के बारे में एसबीआइ बैंक प्रबंधक को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि एक साथ इतने घरों में चोरी के बारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा इस चोरी में स्थानीय बदमाशों पर आशंका व्यक्त करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस पहले चोरी गये सामान बरामद करने को प्राथमिकता दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें