सेवा समन्वय समिति ने लगाया हेल्थ कैंप
शेखपुरा : ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वयक समिति के सक्रिय सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय की नहीं बल्कि सेवा भाव का कार्य है. सुदूर गांवों मे आज भी लोगों के बीच सेवा भाव से ग्रामीण चिकित्सक ही अपने मानवीय दायित्वों का निर्वाहक है. जरूरत है इस विचारधारा को शीर्ष पर पहुंचा […]
शेखपुरा : ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वयक समिति के सक्रिय सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय की नहीं बल्कि सेवा भाव का कार्य है. सुदूर गांवों मे आज भी लोगों के बीच सेवा भाव से ग्रामीण चिकित्सक ही अपने मानवीय दायित्वों का निर्वाहक है. जरूरत है इस विचारधारा को शीर्ष पर पहुंचा कर लागू करने की.
इसके लिए चिकित्सा समुदाय को मानवीय दायित्वों का निर्वहन करना ही चाहिए. साथ ही सरकार को भी इसके लिए पहलकदमी करनी चाहिए. आस्था के इस महापर्व के मौके पर ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये.
इस मौके पर रेडक्रॉस, सोसाइटी के राज्य शिक्षक सह संगठन के सचिव डॉ. नरेंद्र प्रसाद आजाद, अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. सतीश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान श्रद्धालुओं के रक्तचाप समेत अन्य स्वास्थ्य जांच एवं प्रारंभिक उपचार लाभ दिया जिला मुख्यालय के रतोइया घाट पर लगाये गये.
शिविर के मौके पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा एवं ठंड के मौसम में सेहतमंद रहने की अहम जानकारी एवं घरेलु उपचार की भी व्यवस्था की गयी थी.