व्रतियों की सेवा में आस्थावानों का समर्पण
शेखपुरा : आस्था का महापर्व छठव्रत को लेकर कई संस्थान और श्रद्धालुओं ने विभिन्न तरीकों से अपना योगदान दिया. शहर से लेकर गांव तक यह महापर्व शांतिपूर्ण और शुद्धता के साथ बीते इसको लेकर कई संस्थानों ने पूजा सामग्रियों का वितरण किया, तो कई संस्थानों ने छठव्रतियों का व्रत समापन के बाद छेना खिला कर […]
शेखपुरा : आस्था का महापर्व छठव्रत को लेकर कई संस्थान और श्रद्धालुओं ने विभिन्न तरीकों से अपना योगदान दिया. शहर से लेकर गांव तक यह महापर्व शांतिपूर्ण और शुद्धता के साथ बीते इसको लेकर कई संस्थानों ने पूजा सामग्रियों का वितरण किया, तो कई संस्थानों ने छठव्रतियों का व्रत समापन के बाद छेना खिला कर मुंह मीठा कराया.
जिला का प्रमुख रतोइया छठ घाट पर जय जवान, जय किसान महादेव स्थान खांड पर छठ पूजा समिति, जमालपुर युवा पूजा समितियों ने छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा पंडाल लगवाया एवं रसगुल्ले का वितरण किया. इसके साथ ही वार्ड पार्षद दिनेश कुमार ने छठव्रतियों के लिए रसगुल्ला का वितरण किया. इसके साथ ही वार्ड पार्षद दिनेश कुमार ने छठव्रतियों के लिए रसगुल्ला का वितरण किया.
वहीं हसनगंज छठ घाट पर आइडीबीआइ शाखा नवीनगर ककराड़ की ओर बैंक कर्मी राजीव रंजन सिन्हा, संजय पंडित, अरूण पासवान समेत अन्य लोगों ने स्टॉल लगा कर फल का वितरण किया. आस्था के साथ लोगों का जन सहयोग इस छठ व्रत महापर्व में पूजा जिला भक्तिमय दिखा.