शेखपुरा : घने कुहरे के कारण छठव्रतियों को जिले के कई स्थानों पर भगवान भास्कर के दर्शन अर्घ प्रदान करते समय नहीं हो सका. छठ का डाला घाट तक लाने वाले कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार बजे सुबह तक आसमान पूरी तरह साफ रहने के बाद अचानक धुंध पूरे वातावरण में फैल गया. सूर्यउदय होने की आशा तथा प्रकाश फैलने के बदले अंधकार का ही साम्राज्य रहा.
जिले के कई स्थानों से सवेरे 09 बजे के बाद धुंध छंटना शुरू हुआ, लेकिन तब तक व्रती छठ का अर्घ्य देकर घर वापस जा चुके थे. छठ घाट पर उपस्थित कई बुजुर्गों ने बताया कि छठ के अवसर पर इतना घना कुहरा उन लोगों ने भी पहले कभी नहीं देखा था. हालांकि ठंड के दिनों में कोहरा छाया रहना आम बात है. सूर्य भगवान के धुंध के अंदर ढंके रहने पर भी छठव्रतियों का उत्साह कम नहीं हो पाया था.