ट्रैक्टर शो रूम में आग लगायी
लाखों के वाहन जल कर राख व्यावसायिक व राजनीतिक विरोधियों पर लगाया आरोप भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने अज्ञात लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी बरबीघा (शेखपुरा) . पूर्व भाजपा जिलध्यक्ष एवं महेंद्रा ट्रैक्टर शो-रूम के प्रोपराइटर संजीत प्रभाकर ने अपने राजनीतक एवं व्यावसायिक विरोधियों पर एक सुनियोजित साजिश के तहत शो-रूम में आग […]
लाखों के वाहन जल कर राख
व्यावसायिक व राजनीतिक विरोधियों पर लगाया आरोप
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने अज्ञात लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
बरबीघा (शेखपुरा) . पूर्व भाजपा जिलध्यक्ष एवं महेंद्रा ट्रैक्टर शो-रूम के प्रोपराइटर संजीत प्रभाकर ने अपने राजनीतक एवं व्यावसायिक विरोधियों पर एक सुनियोजित साजिश के तहत शो-रूम में आग लगाने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात लोगों को आरोपी बताते हुए पूर्व भाजपा अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने कहा कि छठ के अवसर पर संध्या साढ़े सात बजे परिवार के सभी सदस्यों के साथ बाजार गये थे. इसी बीच उनके किरायेदार के द्वारा दूरभाष पर शो-रूम में आग लगने की सूचना दी गयी. वापस लौटने तक शो-रूम में तीन महेंद्रा ट्रैक्टर, दो मोटरसाइकिल और एक 2004 मॉडल के टोयोटा क्वलिस के जलाने की बात कही गयी है. संजीत प्रभाकर ने बताया कि बाजार जाने के पूर्व शो-रूम के कार्यालय में सुरेश सिंह एवं विजय सिंह आदि लोग मौजूद थे. जिन्होंने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन षड्यंत्रकारियों द्वारा संभवत: ज्वलनशील पदार्थ इस्तेमाल किये जाने के कारण आग भड़क चुकी थी. जिसके चपेट में आने पर क्वलिस गाड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गयी. जबकि आस-पास लगाये गये तीन महिंद्रा ट्रैक्टर्स और दो मोटरसाइकिल बुरी तरह से जल गया. थानाध्यक्ष सुजीत वारसी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है तथा साजिश का उद्भेदन होते हीं दोषियों को गिरफ्तारी कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.