नीतीश को भुगतना होगा गलती का खामियाजा

शेखपुरा . कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के अंदर भाजपा अगर मजबूत हुई है, तो वह जदयू के साथ 13 सालों के गंठबंधन का कारण है. इसका खामियाजा नीतीश सरकार को ही भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में जिस प्रकार बिहार के अंदर इजाफा हुआ है, इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 8:02 PM

शेखपुरा . कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के अंदर भाजपा अगर मजबूत हुई है, तो वह जदयू के साथ 13 सालों के गंठबंधन का कारण है. इसका खामियाजा नीतीश सरकार को ही भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में जिस प्रकार बिहार के अंदर इजाफा हुआ है, इसके लिए कहीं न कहीं सूबे की नीतीश सरकार ही दोषी है. उन्होंने गांधी मैदान में भाजपा रैली के दौरान आतंकी बम विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे हालात में भला कोई भी राजनैतिक पार्टी अपनी रैलियां कैसे कर सकेंगी. शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मेहुस गांव में रविवार को पत्रकारों को संबोधित किया. एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार के अंदर 40 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लड़ना चाहती है. इसके लिए बिहार के अंदर भ्रमण कर ग्रास रूट के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार किया जायेगा. बिहार के अंदर पार्टी को नयी शक्ति के रूप में उभरने की पूरी ताकत झोंक दी है. इस अभियान को आनेवाले समय में भी जारी रखा जायेगा. जहां तक गंठबंधन का सवाल है, केंद्रीय निर्णय ही सर्वमान्य होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए 90 हजार करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बिहार सरकार को अपना सहयोग दिया, लेकिन बिहार सरकार केंद्रीय अंशदान की राशि कितना खर्च हो पाती है, यह तो राज्य सरकार ही जाने. दो दिवसीय भ्रमण कर निकले श्री चौधरी ने रविवार को बरबीघा के पंचबदन स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की, इसके बाद मेहुस थाने में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के नालंदा महासचिव तरवेज मलिक, पार्टी नेता अजय सिंह, पवन सिंह, सुंदर साहनी, हरिशंकर प्रसाद, रोहित कुमार, रामकृपाल सिंह, अशोक प्रसाद सिंह एवं निरंजन सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version