डीएम से लगायी गुहार
शेखपुरा : जिले में अनिबंधित नर्सिंग होम और प्राइवेट स्कूलों द्वारा गुणवत्ताविहीन सेवा उपलब्ध कर आम लोगों एवं छात्रों के अभिभावकों को इन दिनों धड़ल्ले से लूटा जा रहा है. इस बाबत अखिल भारतीय सामाजिक न्याय एवं धर्म निरपेक्ष मंच के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गा प्रसाद घर ने डीएम चंद्रशेखर सिंह को ज्ञापन सौंंप कर उक्त […]
शेखपुरा : जिले में अनिबंधित नर्सिंग होम और प्राइवेट स्कूलों द्वारा गुणवत्ताविहीन सेवा उपलब्ध कर आम लोगों एवं छात्रों के अभिभावकों को इन दिनों धड़ल्ले से लूटा जा रहा है.
इस बाबत अखिल भारतीय सामाजिक न्याय एवं धर्म निरपेक्ष मंच के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गा प्रसाद घर ने डीएम चंद्रशेखर सिंह को ज्ञापन सौंंप कर उक्त संस्थानों द्वारा लूट मचाये जाने को रोकने की गुहार लगायी है.
उन्होंने कहा कि जिले में अनिबंधित नर्सिंग होम बिना एक्सपर्ट डॉक्टरों के चलाये जा रहे हैं. मरीजों के परिजनों का शोषण किया जा रहा है. बिना रेडियोलॉजिस्ट के ही अल्ट्रासाउंड केंद्र और एक्स-रे केंद्र चलाये जा रहे हैं. बिना डिग्री के ही पैथोलॉजी चलाये जा रहे हैं. इसके साथ ही निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से मनमाना फीस वसूला जा रहा है.
निजी विद्यालय अब कॉपी, कपड़ा और जूते की दुकान भी अपने कंपाउंड में खोल कर अभिभावकों को लूट रहे हैं. सरकार को ऐसे निजी विद्यालय न तो इंकम टैक्स और नहीं सेल्स टैक्स का भुगतान करते हैं. वे शुद्ध रूप से व्यवसाय चला कर सालाना करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.