आधुनिक कृषि से आपदाओं की भरपाई संभव : डीएम
शेखपुरा : बारिस के आभाव में रबी फसल पर संकट से जिले को उबारने के लिए शुक्रवार को जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर दीप प्रज्वलित कर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी परमानंद सिंह, केवीके, अरियरी के कृषि वैज्ञानिक सुमित […]
शेखपुरा : बारिस के आभाव में रबी फसल पर संकट से जिले को उबारने के लिए शुक्रवार को जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर दीप प्रज्वलित कर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी परमानंद सिंह, केवीके, अरियरी के कृषि वैज्ञानिक सुमित कुमार, कृषि समन्वयक अमरनाथ मेहता समेत अन्य लोग मौजूद थे.
मौके पर डीएम ने कहा कि बारिस के आभाव में रबी की खेती किसानों के समक्ष बड़ी चुनौती है. सरकार की योजना इस चुनौती से लड़ने में किसानों को मदद करेगी. इन योजनाओं को ईमानदारी से धरातल पर उतारना होगी. इसके लिए डीएम ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को विशेष हिदायत दी है.
प्रभारी कृषि पदाधिकारी ने बताया कि निबटने के लिए मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के लिए प्रत्येक राजस्व गांव से दो-दो एवं बीज ग्राम योजना के तहत 50-50 किसानों को बीज मुहैया कराया जायेगा. इसके साथ अनुदान सीधे खाते में भुगतान किया जायेगा.
अभियान के लिए गेहूं के लिए 22 हजार, मक्का के लिए एक हजार, चना के लिए तीन हजार, मसूर के लिए 4500, मटर के लिए 500, गरमा मूंग के लिए 04 हजार, दलहन फसल के लिए 04 हजार हेक्टेयर आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर लक्ष्य के प्रति सक्रियता दिखाने का भी निर्देश दिया गया है.