शेखपुरा : ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान के रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर रहे जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति समाज और परिवार के मान-सम्मान को बढ़ायेगा.
शुक्रवार को समाहरणालय से डीएम ने छह प्रखंडों के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया. मौके पर डीडीसी निरंजन झा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जिले के छह प्रखंडों के लिए विभिन्न गांवों में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान प्रखंड स्तर पर बीडीओ से लेकर आशा तक सरकारी कर्मी और अधिकारी विशाल मानव शृंखला तैयार करेंगे. इस दौरान आधुनिक प्रचार संसाधनों से लैस उत्प्रेरक दल गांवों में लोगों को शौचालय के महत्वों से अवगत करायेंगे.
इसके साथ ही मौके पर डीएम ने कहा कि खुले में शौच की आदत अपने साथ बीमारियों को भी घर लाती है, जिसमें कड़ी मेहनत कर अर्जित धन का व्यय व्यर्थ के उपचार में खर्च होता है.
परिवार समाज और देश की समृद्धि के लिए इस दिशा में हर परिवार को अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए. इसके लिए सरकार भी शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपये का भी लाभ दे रही है.