शेखपुरा : बड़ी संख्या में महिलाओं ने रविवार को घरों में शौचालय बनाने तथा उसके इस्तेमाल की शपथ ली. जिला जल व स्वच्छता समिति द्वारा जिले को खुले में शौच मुक्त जिला बनाने को लेकर स्वच्छता पखवारा चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Advertisement
घरों में शौचालय बनाने का लिया संकल्प
शेखपुरा : बड़ी संख्या में महिलाओं ने रविवार को घरों में शौचालय बनाने तथा उसके इस्तेमाल की शपथ ली. जिला जल व स्वच्छता समिति द्वारा जिले को खुले में शौच मुक्त जिला बनाने को लेकर स्वच्छता पखवारा चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस […]
इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी. महिलाओं ने 15 दिनों के अंदर अपने घरों में शौचालय बनाने का संकल्प लिया तथा समिति द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की राशि तुरंत भुगतान करने का आश्वासन दिया.
बीडीओ सुनील कुमार चांद की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छता कार्यशाला में स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक रंजीत कुमार, प्रखंड समन्वयक संजय कुमार के साथ-साथ गवय मुखिया महेश राम, कोसुम्भा मुखिया अंजू देवी सहित बड़ी संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यशाला में उपस्थित पुरुष व महिलाओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा शौचालय के प्रयोग के लिए निर्माण के लिए मानव श्रृंखला बनाया गया.
शहर क्षेत्र में बहुत लंबी श्रृंखला में लोग लगातार जुड़ते चले जा रहे थे. स्वच्छता समिति द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को शौचालय निर्माण के लिए शपथ दिलायी गयी. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवारा के तहत शत-प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण तथा उसके प्रयोग के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं.
लोगों के बीच जागरूकता के लिए सभी ग्राम पंचायतों में प्रभात फेरी, वार्ड सभा, जीविका स्वयं सहायता समूह आदि द्वारा स्वच्छता पर परिचर्चा तथा गांव और पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए रणनीति बनाने पर भी परिचर्चा आयोजित किया जा रहा है.
इस स्वच्छता अभियान में सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ इंदिरा आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, पशु टीकाकरण कर्मी और जीविका स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि खुले में शौच कई बीमारियों को आमंत्रण देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement