15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुधाम महोत्सव सह देवोत्थान मेला शुरू

शेखपुरा : बरबीघा के सामस गांव में पांच दिवसीय श्री विष्णुधाम महोत्सव सह देवोत्थान मेला रविवार को भव्य समारोह के बीच शुरू हुआ. इस मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार झा व बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने सम्मलित रूप से द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत मेले का उदघाटन किया. इस मौके पर डाॅ श्याम नारायण,डाॅ अरविन्द कुमार,बीडीओ […]

शेखपुरा : बरबीघा के सामस गांव में पांच दिवसीय श्री विष्णुधाम महोत्सव सह देवोत्थान मेला रविवार को भव्य समारोह के बीच शुरू हुआ. इस मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार झा व बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने सम्मलित रूप से द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत मेले का उदघाटन किया.

इस मौके पर डाॅ श्याम नारायण,डाॅ अरविन्द कुमार,बीडीओ राघवेन्द्र कुमार,डाॅ सुजीत कुमार,डाॅ अजय कुमार,डाॅ सुनील कुमार,डाॅ सहाजानंद,डाॅ नरेंद्र प्रसाद,अस्थावां विधायक,डाॅ धर्मेन्द्र कुमार, डाॅ प्रेमलता सिंह, डाॅ मंजू चौधरी, ललित बिहारी, डाॅ अर्जून प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.

आगत अतिथियों का स्वागत विष्णुधाम न्यास समिति के अध्यक्ष डाॅ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने अतिथियों को फुल माला,बुके,अंग वस्त्र एवं मोमेंटों देकर लोगों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगला चरण से जय कृष्ण मिश्र ने किया.
विष्णुधाम न्यास समिति के अध्यक्ष डाॅ कृष्ण मुरारी प्र0 सिंह ने कहा कि 05 जुलाई 1992 को इसी सामस गांव में तालाब खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा प्रकट हुए थे. वर्ष 2007 में आचार्य किशोर कुणाल ने इस मंदिर का दर्शन किया और इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित करते हुए दक्षिण भारत के तिरूपति धाम के रूप में यहां भी उतरी भारत का तिरूपति धाम के रूप में इसे विष्णुधाम घोषित किया. और हर साल भव्य मेला का आयोजन होते आ रहा है.
लोगों के सहयोग से मंदिर निर्माण के लिए अब तक पिलीन्थ का काम हो चुका है.
इसकी भावना के लिए प्राक्कलित चार करोड. रूपये की राशि को स्वीकृति दिलाना बाकी है. इसके लिए जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक के साथ–साथ अन्य आगत अतिथियों से सहयोग की अपील की है.
उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार झा ने मंदिर निर्माण में आने वाले अड़चने को दूर करने का आष्वासन दिया. क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन कुमार ने मंदिर निर्माण एवं इसके भव्य बनाने के लिए अपनी ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आष्वासन दिया. महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें