शेखपुरा : शहर के गोल्डेन चौक से शेखपुरा–गगौर पथ पर वाहन मालिकों द्वारा आम लोगों से मनमाना भाड़ा वसूली को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उक्त सड़क मार्ग पर किसी भी वक्त अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए गगौर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन डीएम चंद्रशेखर सिंह को सौंपा है.
ग्रामीणों में प्रमोद कुमार,कौशल कुमार,रंजीत कुमार यादव,तूफानी यादव,युगेश्वर राम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि शेखपुरा से गगौर गांव की दूरी मात्र 08 किलोमीटर है. जिसका किराया 15 रुपया प्रति यात्री वसूला जा रहा है. जिससे आम जनता का शोषण हो रहा है. उन्होंने बताया कि गोल्डेन चौक शेखपुरा से गगौर गांव के लिए सवारी गाड़ी जीप एवं मैजिक वाहन चलती है. ये वाहन संचालक यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूल करते आ रहे है.
उन्होंने बताया कि गगौर गांव से कुछ टेंपो वाहन चलता है. जो गगौर गांव से शेखपुरा का भाड़ा मात्र आठ रुपया प्रति यात्री वसूल करता है. इसी के चलते गोल्डेन चौक पर जीप, सवारी, मैजिक वाहनों के चालक एवं मालिक टेम्पों चालकों के साथ मारपीट किया करते है. पिछले एक पखवारे से उक्त सड़क मार्ग पर वाहन संचालकों के द्वारा मनमाना भाड़ा वसुलने को लेकर उत्पन्न तनाव में किसी भी वक्त अनहोनी की घटना घट सकती है.