जीरो टिलेज विधि से करें गेहूं की बुआई

शेखपुरा : सदर प्रखंड के किसान भवन में आयोजित रबी कार्यशाला में किसानों को जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की लाभकारी योजना की जानकारी दी गयी. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख लालो पंडित ने किया. इस कार्यशाला में बीडीओ सुनील कुमार चांद, बीएओ अजीत कुमार,उपप्रमुख पिंकु कुमारी, के अलावे कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:07 AM

शेखपुरा : सदर प्रखंड के किसान भवन में आयोजित रबी कार्यशाला में किसानों को जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की लाभकारी योजना की जानकारी दी गयी. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख लालो पंडित ने किया. इस कार्यशाला में बीडीओ सुनील कुमार चांद, बीएओ अजीत कुमार,उपप्रमुख पिंकु कुमारी, के अलावे कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार श्रवण कुमार, कृष्ण कुमार, बब्लू शर्मा सुजाता पटेल, खुशबु कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

कृषि वैज्ञानिक ने किसानो से मिटी जॉच कराने के साथ ही जीरो टीलेज बिधि से गेहूं की बुआई करने को कहा ताकि कम नमी में भी अधिक उपज की जा सकती है. उन्होंने कहा कि जीरो टिलेज से पंक्तिबद्ध गेहूं की बुआाई होने पर इससे अधिक पैदावार मिलता है. बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज बिस्तार योजना में प्रत्येक राजस्व ग्राम से दो–दो किसानों का तथा बीज ग्राम योजना के तहत प्रत्येक गांव के 50–50 किसानों का चयन किया जायेगा.

गेहूं और दलहन की फसलों पर किसानों को अनुदान की राशि आरटीजीएस के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में दी जायेगी. जीरो टीलेज विधि से गेहूं की खेती किसानों के लिए अधिक लाभदायक है. इस विधि से बीज और खाद कम लगता है तथा कम समय में उपज भी अधिक होती है. कार्यशाला में कृषि समन्वयकों के साथ किसान सलाहकार व प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version