छात्रों ने परखा बौद्धिक विकास, बनाये मॉड्यूल
शेखपुरा : समावेशी विकास में गणित व विज्ञान की भूमिका आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. हाइस्कूल के छात्र-छात्राएं इस विषय पर अपने-अपने मॉड्यूल के साथ मंगलवार को उपस्थित हुए. विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय इस्लामिया उच्च विद्यालय में किया गया. इस प्रदर्शनी में जिले भर के 30 हाइस्कूलों के बच्चे उपस्थित हुए. सभी […]
शेखपुरा : समावेशी विकास में गणित व विज्ञान की भूमिका आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. हाइस्कूल के छात्र-छात्राएं इस विषय पर अपने-अपने मॉड्यूल के साथ मंगलवार को उपस्थित हुए. विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय इस्लामिया उच्च विद्यालय में किया गया. इस प्रदर्शनी में जिले भर के 30 हाइस्कूलों के बच्चे उपस्थित हुए.
सभी स्कूलों से एक-एक का चयन किया गया था. विद्यालय प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तकीउद्दीन अहमद तथा माध्यमिक डीपीओ सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के अलावे इस्लामिया उच्च विद्यालय केक शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी के अलावा कई हाइ स्कूल के शिक्षक और गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने-अपने मॉडल के साथ आये बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए गणित और विज्ञान के व्यवहारिक उपयोग पर जोर दिया. उबाऊ तथा कठिन माने-जाने वाले इस विषय का मानव जीवन को प्रतिदिन सामना करना पड़ता है. हमारी ढेर सारी समस्या इन दोनों विषयों के मदद से समाप्त हो सकती है.
साथ ही गणित और विज्ञान में रुचि रखने वाले लोग अंधविश्वास से दूर दकियानुसी विचारों से ऊपर समाज में अपनी प्रगतिशीलता का योगदान करते हैं. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपने मॉडल के माध्यम से बिना फाटक वाले रेल गुमटी की सुरक्षा, नमक तथा पानी के मिश्रण से बिजली उत्पादन, साइबर सुरक्षा के
साथ-साथ सूने घर की सुरक्षा संबंधी मॉडल प्रस्तुत कर दिया. हाइ स्कूल क्रियाशील और नये निर्माण की सोच के साथ कृषि, पर्यटन, यातायात संबंधी भी कई विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किये गये. इस प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन को पुरस्कृत किया जायेगा.