अरियरी (शेखपुरा) : प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र अरियरी में विगत दो महीनों से दवा का अभाव चल रहा है. फलस्वरूप पीएचसी में चिकित्सा लाभ लेने वाले मरीजो को तो परेशानी का सामना करना पड़ ही रहा है.
अपितु दवा का आभाव के कारण पीएचसी में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों को भी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य कमिर्यो की माने तो विगत कई महिनों से अस्पताल के अन्दर मेट्रोन, कैल्शियम, जिंक, नेगल ड्रॉप व ओर आर एस सालवुटामोल के अलावे कोई भी दवा उपलब्ध नहीं है.
जिसके काल स्वास्थ्य कर्मियों का मरीजो के साथ प्रतिदिन नोक–झोंक होते रहता है. कई बार तो मरीज मरने–मारने पर आ जाते है. हालांकि इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में दवा के अनुपलब्धता के बारे में विभाग को सूचना दे दी गई है. कुछ तकनीकी कारण से विलम्ब हो रहा है. जल्द ही दवा मुहैया करा दी जायेगी.