मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
शेखपुरा : सामाजिक न्याय एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो राजेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्थानीय जनसमस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद प्रो यादव ने पटना स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर उन्हें जीत की बधाई दी़ तथा ज्ञापन सौंपा. […]
शेखपुरा : सामाजिक न्याय एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो राजेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्थानीय जनसमस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद प्रो यादव ने पटना स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर उन्हें जीत की बधाई दी़ तथा ज्ञापन सौंपा.
प्रो. यादव ने बताया कि वित्तरिहत शिक्षकों को नियमति वेतनमान देने, शेखपुरा में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के साथ-साथ किसानों के कृषि ऋण माफ करने, फसल नुकसान का मुआवजा देने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिहिंडा में प्रसव सेवा शुरू करने संबंधी मांग की गयी. राज्य के बेरोजगार युवक को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की भी मांग की है. प्रो यादव ने जिला के आउटडोर स्टेडियम का निर्माण करने, भागलपुर विश्वविद्यालय के एक शाखा भी यहां खोलने संबंधी मांग मुख्यमंत्री से की है.
प्रो. यादव ने इसके अलावा पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को विधान परिषद्,वार्ड,निगम आदि में स्थान देने की भी गुजारिश की है. गौरतलब है कि जिले के शेखपुरा और बरबीघा दोनों विधानसभा सीट महागठबंधन के खाते में चले जाने के बाद यहां महागंठबंधन से जुड़े सभी घटक राजद,कांग्रेस तथा जदयू में हर्ष की लहर है.