शेखपुरा : जिले में आगामी ग्राम पंचायत के चुनाव छह चरणों में आयोजित किये जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया गया है. हालांकि अभी चुनाव कराये जाने की तिथि या आरक्षण में फेरबदल के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के भेजे गये प्रस्ताव के तहत प्रथम चरण में चुनाव बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में होगा.
द्वितीय चरण में शेखोपुरसराय प्रखंड, तीसरे चरण में घाट कोसुम्भा के सभी पंचायत और शेखपुरा प्रखंड के पूर्वी भाग के पंचायत, चौथे चरण में शेखपुरा प्रखंड के पश्चिमी भाग, पांचवें चरण में अरियरी प्रखंड तथा छठे और अंतिम चरण में चेवाड़ा प्रखंड के पंचायतों में मतदान होगा. इस पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है.
पंचायत चुनाव में प्रयोग किये जाने वाले मतदाता सूची के विखंडन का कार्य शुरू कर दिया गया है. पंचायत चुनाव में विधानसभा चुनाव में प्रयोग किये गये मतदाता सूची ही प्रयोग किये जायेंगे. इसी को लेकर मतदाता सूची के वार्डवार विखंडन का काम किया जा रहा है. जिले में छह चरण में मतदान कराने का निर्णय यहां के परिस्थिति तथा सुरक्षा कारणों और मतदान कर्मियों की उपलब्धता के आधार पर किया गया है.