15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि भुगतान के लिए पैक्स अध्यक्षों का हंगामा

शेखपुरा : धान अधिप्राप्ति के दौरान बकाया भुगतान को लेकर जिले के पैक्स अध्यक्षों ने गुरुवार को बैंक प्रांगण में हंगामा किया. धान अधिप्राप्ति कर किसानों से लिये गये धान को राज्य खाद्य निगम के गोदाम तक पहुंचाने के लिए सभी पैक्सों को प्रति क्विंटल 57.38 रुपये दिये जाने का प्रावधान है. जिले भर के […]

शेखपुरा : धान अधिप्राप्ति के दौरान बकाया भुगतान को लेकर जिले के पैक्स अध्यक्षों ने गुरुवार को बैंक प्रांगण में हंगामा किया. धान अधिप्राप्ति कर किसानों से लिये गये धान को राज्य खाद्य निगम के गोदाम तक पहुंचाने के लिए सभी पैक्सों को प्रति क्विंटल 57.38 रुपये दिये जाने का प्रावधान है.

जिले भर के पैक्सों का अभी बैंक में 1.6 करोड़ रुपये पड़ा है. पैक्स अध्यक्षों का आरोप है कि नजराना नहीं दिये जाने के कारण सहकारिता बैंक द्वारा यह राशि पैक्स अध्यक्षों को नहीं दी जा रही है. किसानों से खरीदे गये धान की राशि बोनस सहित किसानों के खाते में डाले जाते हैं तथा यहीं वह छोटी राशि है जिसे पैक्स अध्यक्षों को दिया जाता है.

सरकारी बैंक प्रबंधक विक्की कुमार ने नजराना मांगे जाने की बात का खंडन किया. उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्षों को दी जाने वाली राशि बैंक में पहुंच गयी है. इस मामले में पैक्स अध्यक्षों को राशि दिये जाने के संबंध में पैक्स प्रबंधकों से कई बार पत्राचार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें