शिक्षकों की वेतन निकासी पर रोक
शेखपुरा : जिला शिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन अहमद ने नगर क्षेत्र से सटे खोरमपुर मध्य विद्यालय के सभी शिक्षकों के वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. शिक्षक-शिक्षिकाओं के आपसी गुटबंदी के कारण विद्यालय में ताला लटक जाने के कारण यह कदम उठाया गया है. इस गुटबंदी का सबसे ज्यादा असर यहां […]
शेखपुरा : जिला शिक्षा पदाधिकारी मो तकीउद्दीन अहमद ने नगर क्षेत्र से सटे खोरमपुर मध्य विद्यालय के सभी शिक्षकों के वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. शिक्षक-शिक्षिकाओं के आपसी गुटबंदी के कारण विद्यालय में ताला लटक जाने के कारण यह कदम उठाया गया है.
इस गुटबंदी का सबसे ज्यादा असर यहां नामांकित बच्चों के पठन-पाठन और एमडीएम के साथ विद्यालय के असैनिक निर्माण कार्य पर भी प्रभाव पर रहा है. लगभग तीन माह से विद्यालय में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति बनी हुई है. पहले एक छात्रा के सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद ग्रामीण विद्यालय में चाहरदीवारी की मांग पर विद्यालय में ताला जड़ दिया था.
शिक्षकों काे भी भगा दिया था. बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारी के सहयोग से विद्यालय का ताला खुलवाया जा सका. परंतु इस बीच शिक्षकों की आपसी खींचतान सतह पर आ गयी. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तकीउद्दीन अहमद ने बताया कि खोरमपुर विद्यालय में कार्यरत कृष्ण मुरारी, प्रमिला देवी, मीना देवी, सुवैल अहमद, उपेन्द्र राम, कमल कृष्ण प्रसाद सहित सभी आठ शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया गया है.
इन सभी शिक्षकों के खिलाफ अनुशासन हीनता के कार्य को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह तक लगातार बंद रहने के बाद विद्यालय को ताला खुल गया है.