सीपीआइ की हुई बैठक

शेखपुरा : स्थानीय स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में सीपीआई की बैठक हुई. जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट पेश की गयी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूरे बिहार के भीतर महागंठबंधन एवं एनडीए के प्रत्याशियों ने धन बल से मतदाताओं को दिग्भ्रमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 2:19 AM

शेखपुरा : स्थानीय स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में सीपीआई की बैठक हुई. जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट पेश की गयी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूरे बिहार के भीतर महागंठबंधन एवं एनडीए के प्रत्याशियों ने धन बल से मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने का काम किया जबकि बामदल के प्रत्याशी इससे अलग हटकर पूरी मेहनत से गरीबों व किसानों के हक के लिए चुनाव लड़े.

उन्होंने बताया कि भाजपा के साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ आगामी 11 दिसम्बर को शेखपुरा के चांदनी चौक पर साम्प्रदायिक विरोधी दिवस मनाया जायेगा. किसानों को डीजल लाभ व अन्य सरकारी योजनाओं को लाभ देने में मनमानी व लेटलतीफी करने वाली प्रशासन के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक में राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार, मोहन प्रसाद, कृष्णनंदन यादव, राजेन्द्र प्रसाद, चंद्रभुषण प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version