सुबह से लेकर शाम तक मजदूरी में ही गुजर जाता
शेखपुरा : शहर के खांडपर मुहल्ले के 30 वर्षीय पुष्पा कहती है कि दो जून की रोटी ओर बदन ढ़कने भर का वस्त्र की जुगाड़ में सुबह से लेकर शाम तक मजदूरी करना ही नियति बन गया है. महंगाई के इस दौर में मौसम का चाहे कोई भी पड़ाव हो उसमें लोहे की तरह शरीर […]
शेखपुरा : शहर के खांडपर मुहल्ले के 30 वर्षीय पुष्पा कहती है कि दो जून की रोटी ओर बदन ढ़कने भर का वस्त्र की जुगाड़ में सुबह से लेकर शाम तक मजदूरी करना ही नियति बन गया है. महंगाई के इस दौर में मौसम का चाहे कोई भी पड़ाव हो उसमें लोहे की तरह शरीर का काम में इस्तेमाल किया जा रहा है.
दरअसल करीब 15 साल पहले पुष्पा की शादी खांडपर मुहल्ले के महेन्द्र महतो से हुई थी. इस उस वक्त उनका पति मामूली रूप से शराब पिया करते थे. इसको लेकर अकसर विवाद भी हुआ करता था. आखिरकार लत ऐसी लगी कि शराब ने उनकी जान ले ली. तीन बेटों और एक बेटी का बोझ लेकर पुष्पा को जिंदगी पहाड़ लगने लगी है.
पीड़िता पुष्पा कहती है बारिश अथवा ठंढ के मौसम में अगर काम बंद रहे तब दोनों वक्त के भोजन पर भी आफत बना रहता है. हमारे तोे बसा बसाया संसार उजड़ गया. परंतु अगर सरकार ने शराब पर पाबंदी लगने की पहल किया है तब आने वाले समय में नई पीढि़यों का भविष्य सुनहरा होगा.