जिमखाने की सुविधा 1 से

शेखपुरा : नगर परिषद से सटे स्वीमिंग पुल सह बहुउद्येशिये भवन में स्थापित जिमखाना पहली दिसम्बर से आम शहर वासियों के लिए चालू कर दिया जायेगा. इस बाबत मुख्य पार्षद पिंकी देवी एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव ने बताया कि जिमखाने को आधुनिक व्यायाम सामग्री, एलइडी व अन्य संसाधनों से लैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 5:45 AM

शेखपुरा : नगर परिषद से सटे स्वीमिंग पुल सह बहुउद्येशिये भवन में स्थापित जिमखाना पहली दिसम्बर से आम शहर वासियों के लिए चालू कर दिया जायेगा. इस बाबत मुख्य पार्षद पिंकी देवी एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव ने बताया कि जिमखाने को आधुनिक व्यायाम सामग्री, एलइडी व अन्य संसाधनों से लैस किया जायेगा.

व्यायाम शाला में भागीदारी को लेकर प्रत्येक इच्छुक व्यक्तियों को निबंधन कराना होगा. निबंधन शुल्क एवं अन्य नीतिगत निर्णयों के लिए नगर परिषद की बैठक में नियमावली पारित कर दिया जायेगा. शहर के दल्लु चौक पर स्थित व्यायामशाला में आधुनिक संसाधनों से लैश किये जाने के बाद इसे जनहित में चालु किया जाना था.

परंतु विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता के कारण उक्त महात्वाकांक्षी जिमखाने की शुरूआत नहीं किया जा सका था. लेखा अध्यक्ष ने बताया कि उक्त जिमखाने का आधुनिक व्यवस्था बरकराक रहे और युवाओं के लिए आकर्षित निबंधन की दिशा मे प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस प्रस्ताव को सदन में पारित कराकर जनहित में इसे अमल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version