अपराध पर पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश

हिलसा : भाकपा माले का विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय बैठक हिलसा के मुरारपुर गांव में संपन्न हुआ. बैठक का संचालन कर रहे भाकपा माले के जिला सचिव मित्रानंद सिंह ने कहा कि हिलसा में ताबड़तोड़ हो रही चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाये, नहीं तो पार्टी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. हिलसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:25 AM

हिलसा : भाकपा माले का विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय बैठक हिलसा के मुरारपुर गांव में संपन्न हुआ. बैठक का संचालन कर रहे भाकपा माले के जिला सचिव मित्रानंद सिंह ने कहा कि हिलसा में ताबड़तोड़ हो रही चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाये, नहीं तो पार्टी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.

हिलसा प्रखंड के मुरारपुर गांव में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले पार्टी के वरीय नेता सतवहरी गांव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. बैठक में इन दिनों इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. वक्ताओं ने कहा अगर पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेवारी और कर्तव्य का पालन नहीं किया तो पार्टी द्वारा प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

बैठक में रविंद्र पासवान, अशोक कुमार, चुन्नु चंद्रवंशी, शिव शंकर प्रसाद, प्रमोद यादव, दिनेश यादव, मिथिलेश पासवान, कम्भु राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version