बचत व निवेश में लोग धोखाधड़ी से बचें : श्रेयस
शेखपुरा : भारतीय रिजर्व बैंक की अरूणा श्रेयस ने लोगों को बचत तथा निवेश के दौरान धोखाधड़ी से बचने की अपील की. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआइ के 80 वां स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला में कार्यक्रम आयोजित किया गया. आरबीआइ की अरूणा श्रेयस ने बरबीघा प्रखंड के रमजानपुर तथा शेखपुरा प्रखंड […]
शेखपुरा : भारतीय रिजर्व बैंक की अरूणा श्रेयस ने लोगों को बचत तथा निवेश के दौरान धोखाधड़ी से बचने की अपील की. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआइ के 80 वां स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला में कार्यक्रम आयोजित किया गया. आरबीआइ की अरूणा श्रेयस ने बरबीघा प्रखंड के रमजानपुर तथा शेखपुरा प्रखंड के हथियावां उच्च विद्यालय में वित्तीय साक्षरता संबंधी गैलरी का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के नोडल पदाधिकारी अरविंद चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार, मुख्यालय से आये पीपी नारायण,जिला समन्वयक आदि मौजूद थे. रमजानपुर बैंक प्रबंधक रंजन कुमार, हथियावां बैंक प्रबंधक अंजनी कुमार के साथ-साथ हथियावां उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम सिंह के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा दोनों जगह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक आर.के. चौधरी ने बताया कि दोनों उच्च विद्यालयों में वित्तीय संयम, निवेश तथा धोखाधड़ी विषयों पर बनायी गयी पेंटिंग की गैलरी में सजाया गया. इस बार के स्थापना दिवस को भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है.
इसी को लेकर ग्रामीण बैंक जिले के लोगों को वित्तीय साक्षर करने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के प्रथम चरण में उच्च विद्यालय के बच्चों को जोड़ा गया है. वित्तीय समावेशन तथा वित्तीय साक्षरता को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सदैव तत्पर है तथा इसकी पहुंच भी जिले के सुदूरवर्ती अंतिम व्यक्ति तक हैं.