106 स्वयं सहायता समूहों का गठन
शेखपुरा : शहरी क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने समूहों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के 27 एवं 24 वार्ड को छोड़कर अन्य पच्चीसों वाडों में 106 स्वयं सहायता समूहों का […]
शेखपुरा : शहरी क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने समूहों का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि नगर परिषद के 27 एवं 24 वार्ड को छोड़कर अन्य पच्चीसों वाडों में 106 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है.
महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक समूहों को दस–दस हजार रुपये का चक्रचालित राशि मुहैया करायी जायेगी.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद में संचालित राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के तहत निर्धन महिलाओं को महाजनी कर्जे से मुक्ति के साथ–साथ स्वरोजगार की दिशा में साकारात्मक पहल कदमी हो सकेगी.