माले ने निकाला सेक्यूलर मार्च

शेखपुरा : भाकपा माले द्वारा रविवार को सेक्यूलर मार्च का आयोजन किया गया. बाबरी मस्जिद के ढाहे जाने के बरसी के अवसर पर यह मार्च निकाला गया. मार्च के द्वारा माले देश तथा समाज में धर्मनिरपेक्षता पर जोर देने के लिए यह आयोजन किया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र के दल्लु चौक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 2:24 AM

शेखपुरा : भाकपा माले द्वारा रविवार को सेक्यूलर मार्च का आयोजन किया गया. बाबरी मस्जिद के ढाहे जाने के बरसी के अवसर पर यह मार्च निकाला गया. मार्च के द्वारा माले देश तथा समाज में धर्मनिरपेक्षता पर जोर देने के लिए यह आयोजन किया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र के दल्लु चौक से लेकर चांदनी चौक तक आयोजित मार्च में पार्टी के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.

सेक्यूलर मार्च के लिए पार्टी के प्रमंडलीय प्रभारी शिव सागर शर्मा खास तौर पर यहां आये हुए थे. इस मार्च में माले के जिला मंत्री विजय कुमार विजय, नगर मंत्री कमलेश प्रसाद के साथ-साथ पार्टी नेता हैदर अली, आफताब आलम, रामनरेश राय, राजेश राय, सदन रजक, कमलेश कुमार मानव आदि शामिल थे.

सेक्यूलर मार्च में शामिल लोग कथित तौर पर देश को बांटने वाली असहिष्णु शक्तियों के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे. जिला मंत्री विजय कुमार विजय ने इस संबंध में बताया कि भाजपा अपने शासन काल में समाज में असहिष्णुता को बढ़ावा दे रही है. सत्ता की आड़ में सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version