सैंपल की जांच के लिए पाकुड़ जायेंगे अधिकारी

शेखपुरा : शेखपुरा- सुमका पथ निर्माण के घटिया जांच का मामला सुलझाने के लिए अधिकारी अब झारखंड के पाकुड़ जायेंगे. अधिकारियों के दल द्वारा किये गये जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि इस पथ के निर्माण में खनन मेटेरियल पाकुड़ से लाकर प्रयोग किया गया था. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 2:25 AM

शेखपुरा : शेखपुरा- सुमका पथ निर्माण के घटिया जांच का मामला सुलझाने के लिए अधिकारी अब झारखंड के पाकुड़ जायेंगे. अधिकारियों के दल द्वारा किये गये जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि इस पथ के निर्माण में खनन मेटेरियल पाकुड़ से लाकर प्रयोग किया गया था.

सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले माह दिये गये जांच में योजना के संबंधित कागजात व चालान उपलब्ध कराया गया था. स्थल निरीक्षण के क्रम में सड़क निर्माण में प्रयोग किये गये सामग्री का नमूना दिया गया. यह सामग्री एवं चालान पाकुड़ जिला से संबंधित है. इसलिए डीडीसी निरंजन कुमार झा ने अधिकारी को पाकुड़ जाकर वहां के खनिज पदाधिकारी से सत्यता परखने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version