आरटीपीएस मामले में बरबीघा सीओ पर कार्रवाई
शेखपुरा : आरटीपीएस मामले में तत्काल सेवा के तरह प्रमाण पत्र बनवाये जाने के मामले में बरबीघा के अंचलाधिकारी बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने भूमि सुधार उप समाहर्ता को इस मामले में जांच कर अंचलाधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने बैठक से […]
शेखपुरा : आरटीपीएस मामले में तत्काल सेवा के तरह प्रमाण पत्र बनवाये जाने के मामले में बरबीघा के अंचलाधिकारी बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने भूमि सुधार उप समाहर्ता को इस मामले में जांच कर अंचलाधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इसके अलावा जिलाधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला कृषि पदाधिकारी तथा भवन निर्माण के अभियंता के वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है. जमुई के जिला कृषि पदाधिकारी अभी यहां प्रभार में है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि बरबीघा में तत्काल सेवा के तहत प्रमाणपत्र बनाने में समय सीमा के बाद भी आवेदक को प्रमाणपत्र तैयार कर निर्गत नहीं किया जा सका.
आरटीपीएस के मामले में प्रमाण पत्र तैयार का आवेदकों को अविलंब दें. इस मामले में अधिकारी अंतिम समय सीमा का इंतजार नहीं करें. कार्यालयों में लंबित सभी मामलों को शून्य करें.