शेखपुरा : ठंढ के इस मौसम में दिसंबर के पहले सप्ताह में भीषण कोहरे ने आबादी को घेर जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. रविवार की देर रात्रि से सुबह कोहरे की दस्तक घना रूप धारण कर सुबह 08 बजे तक अपना असर दिखाता रहा. इस दौरान सुबह घर से निकलने वालों मे ठंढ का खास असर देखा गया.
खास कर स्कूली बच्चों में उपस्थिति पर भी इसका असर देखने को मिला. लगभग 10 गज की विजीविलिटी वाले घने कोहरे पर वाहनेां की आवाजाही भी प्रभावित रहा. दुर्घटनाओं की संभावनाओं से सहमें लोग वाहनें को धीमी रफ्तार में यातायात करने को विवश दिखे. क्यूल–गया रेलखंड परिचालन पर इसका असर मामूली दिखा लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि राजधानी पटना को जाने वाली यात्री बसें समय से विलम्ब चली.
सोमवार की सुबह घने कोहरे का असर खेतीबाड़ी पर भी देखने को मिला. किसानों की माने तब कोहरे का असर प्याज के बोये गये बीचड़े पर होगा. बीचड़े के अंकुर में झुलसा रोग लगने का डर है.