सवा करोड़ की योजना पर अंचल कार्यालय का ग्रहण
शेखपुरा : शहर के जमालपुर रोड स्थित मियां पोखर में 01 करोड़ 36 लाख की सम्राट अशोक भवन निर्माण पर अंचल कार्यालय ने ग्रहण लगा रखा है. इस महात्वाकांक्षी योजना को बिहार सरकार के नगर विकास विभाग ने दिसंबर 2014 को प्रशासनिक स्वीकृति दी थी. नागरिक सुविधा के लिए क्रियान्वित होने वाली उक्त योजना के […]
शेखपुरा : शहर के जमालपुर रोड स्थित मियां पोखर में 01 करोड़ 36 लाख की सम्राट अशोक भवन निर्माण पर अंचल कार्यालय ने ग्रहण लगा रखा है. इस महात्वाकांक्षी योजना को बिहार सरकार के नगर विकास विभाग ने दिसंबर 2014 को प्रशासनिक स्वीकृति दी थी.
नागरिक सुविधा के लिए क्रियान्वित होने वाली उक्त योजना के लिए विभाग ने नगर परिषद को राशि भी आवंटित कर दिया था. शहर की घनी आबादी को टाउन हॉल के तर्ज पर एक अत्याधुनिक भवन की जरूरते पूरी हो सके. इसको लेकर स्थानीय लोग पार्षदों की पहल पर नगर परिषद ने नगर परिषद ने विभाग को प्रस्ताव भेजा था. इस योजना के प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद अंचल कार्यालय को भुमि प्रतिवेदन देना था.
मगर सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक अंचल कार्यालय के द्वारा भूमि प्रतिवेदन नहीं दिया जा सका. आलम यह है कि एक साल से सरकार की उक्त महात्वाकांक्षी योजना फाईलों में धूल चाटने को विवाश है. इधर नगर परिर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस योजना को लेकर अंचलाधिकारी को प्रतिवेदन के लिए स्मार पत्र भेजा गया है.