शेखपुरा : डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि खेलकूद की मस्ती के दौरान नन्हे मुन्हे बच्चों को बुनियादी शिक्षा की व्यवस्था से ही बचपन में निखार आ सकेगा. अभिभावकों शिक्षण संस्थानों को कम उम्र में बच्चों के ऊपर टास्क और बस्ते के बोझ से लादने वाली व्यवस्था से बचना होगा.
समाहरणालय परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में खिलता बचपन प्ले स्कूल के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम चंद्रशेखर सिंंह ने किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि इतनी कम उम्र के बावजूद बुनियादी शिक्षा के साथ–साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए इन नन्हे मुन्हे बच्चों की तैयारी काफी सराहनीय है.नागपुरी नृत्य में मिताली, साक्षी, स्तुति, अम्बिका, सोनी समेत अन्य ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया.
वहीं शिवानी वर्णवाल ने बच्चे मन के सच्चे गीत को गाया. जबकि एक बटे दो दो बटे चार गीत पर तनवी, सोनम, आदित्य शर्मा, उत्कर्ष समेत अन्य ने अपनी प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी. विद्यालय की प्राचार्या कविता कुमारी ने कहा कि बुनियादी शिक्षा के साथ–साथ विभिन्न कलाओं में बच्चों को शिक्षा के लिए विद्यालय प्रशासन कटिबद्ध है.
मौके पर संस्कार पब्लिक के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, उद्योग मंच मुंगेर के महाप्रबंधक सत्येन्द्र कुमार, विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कुमारी, सीमा पांडेय, सतना, नीधि समेत कई अन्य लोग मौजूद थे़.