शेखपुरा : डीएम चंद्रशेखर सिंंह ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सभी नागरिकों को अपने आसपास हरियाली कायम करने के साथ पौधारोपण भी जरूरी है. साथ ही,धुआं उगलने वाले वाहन का आवश्यकता अनुसार उपयोग करने के साथ–साथ साइकिल की सवारी के प्रति जागरूकता जरूरी है.
इससे एक तरह जहां तेजी से फैल रहा प्रदूषण पर नियंत्रण हो सकेगा. वहीं दूसरी ओर साइकिल की सवारी से मनुष्य का सेहत भी बेहतर बना रहेगा. उन्होंने कहा कि इस ओर कदम उठाया जाना बेहद जरूरी है. पर्यावरण जागरूकता को लेकर साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
समाहरणालय परिसर में झंडी दिखाकर डीएम ने प्रतिभागियों को रवाना किया. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विभिन्न उच्च विद्यालयों के 29 छात्र समाहरणालय से निकल सर्किट हाउस तक पहुंचे. इस दौरान उ0 विद्यालय ऐझी मुरारपुर के दशमी कक्षा के छात्र महेंद्र कुमार ने प्रथम हासिल किया गया.
जबकि महेश कुमार (उ0 वि0 भदौस, नवम कक्षा) ने द्वितीय अनिल कुमार (उ0 वि0 ऐझी मुरारपुर दशम) ने तृतीय स्थान हासिल किया. विजेताओं को साइकिल देकर ही पुरस्कृत किया गया. मौके पर डीएफओ नंदकिशोर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ तकिउद्यीन, वन विभाग के क्षेत्रीरय पदाधिकारी अजीत सिंह, शिक्षा विभाग के संदीप कुमार, शिक्षक निरंजन पांडेय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.