नये साल में शहर को योजनाओं की सौगात

शेखपुरा : वर्ष 2015 की विदाई और नये साल के आगमन की तैयारी को लेकर अब पहल कदमी तेज कर दिया गया है. इसी पहल कदमी शेखपुरा शहर को योजनाओं की सौगात देने के लिए नगर परिषद ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है. नये वर्ष के पहले महीने ही बहुप्रतिक्षित बस पड़ाव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 4:01 AM

शेखपुरा : वर्ष 2015 की विदाई और नये साल के आगमन की तैयारी को लेकर अब पहल कदमी तेज कर दिया गया है. इसी पहल कदमी शेखपुरा शहर को योजनाओं की सौगात देने के लिए नगर परिषद ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है. नये वर्ष के पहले महीने ही बहुप्रतिक्षित बस पड़ाव की शुरूआत कर दी जायेगी.

इसके साथ ही शहर के चौक चौराहों पर राहगीरों के लिए पेयजल,स्वच्छता एवं नली एवं गली की दर्जनों योजनाओं को आम सरोकार के लिए शुरू कर दिया जायेगा.नये साल में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी नया आयाम दिया जा सकेगा. प्रमुख स्थानों पर शुलभ शौचालय की भी शुरूआत की जायेगी. नगर सुविधा को लेकर क्रियांवित योजनाओं की शुरूआत होते ही नगर वासियों को बड़ी राहत मिल सकेगी.

1.85 करोड़ का बस पड़ाव :
जिला मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में वरदान साबित होने वाली गिरीहिण्डा का बस पड़ाव का जल्द ही शुरूआत होगा. 01 करोड़ 84 लाख 85 हजार की लागत से निर्मित होने वाले अत्याधुनिक बस पड़ाव में जरूरी सुविधाओं से लैश होगा. वर्त्तमान में बस पड़ाव के आभाव में शहर के चौक–चौराहों पर बस और यात्री वाहनों का अवैध पड़ाव चौक–चौराहों पर किया जाता रहा है.
इस बस पड़ाव को चालु करने की दिशा में नगर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दिया है. नये वर्ष में बस पड़ाव चालु करने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की दिशा में भी कार्रवाई की जायेगी.
चौक–चौराहों पर पियाऊ :
जल संकट से जूझ रहे राहगीरों के लिए नया साल नई उम्मीदों से भरा है. इस दिशा में शहर के विभिन्न स्थानों पर छह पियाऊ में बोरिंग, मोटर और मिनी जलमीनार के साथ नल लगाये गये है. 4.25 लाख की लागत से बनने वाले पियाऊ के लिए सभी 25.5 लाख रूपये का व्यय किया जा रहा है.
उक्त येाजनाअेां के लिए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य कराये जा रहे है. नये साल में पियाऊ को चालू करने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी.
गिरीहिण्डा में सुलभ शौचालय
पिछले कई दशक से चौक–चौराहों पर शौचालय के आभाव को जूझ रही आबादी के लिए वर्ष 2016 राहत भरी होगी. इसको लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर रेडिमेड शौचालय स्थापित करने के साथ–साथ गिरीहिण्डा चौक पर करीब 24 लाख की लागत से अत्याधुनिक शुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया.

Next Article

Exit mobile version