शेखपुरा. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिले के टॉप टेन अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है, ताकि जिले के विधि व्यवस्था में सुधार लायी जा सके और अपराधी का मनोबल टूट सके. साथ ही बरबीघा में व्यवसायी के दुकान पर सरेशाम गोलीबारी आदि की घटना पर भी नकेल कसा जा सके.
जिलाधिकारी यहां पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था पर आयोजित बैठक में समीक्षा के बाद निर्देश जारी कर रहे थे. बैठक में सभी थानाध्यक्षों, पुलिस अनुसंधानकों के साथ-साथ पुलिस निरीक्षक और डीएसपी तथा एसडीपीओ मौजूद थे. डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था पर सरकार के स्तर से व्यक्त किये गये चिंता के निवारण को लेकर बैठक बुलायी गयी थी,
जिसमें जिलाधिकारी ने सरकारी पदाधिकारी द्वारा गबन आदि के अलावा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करनेवाले केसों में अनुसंधान शीघ्र पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सरकार के खिलाफ आंदोलन तथा इस दौरान सरकारी संपत्ति के नुकसान पहुंचाने आदि के बारे में सख्ती से निबटने को कहा है.
जिलाधिकारी ने जमीन स्तर पर भूमि विवाद तथा सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर थाना स्तर पर प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार के आयेाजन भी शुरू करने को कहा है. बैठक में जिलाधिकारी ने लंबित कुर्की तथा वारंट के निष्पादन में गति लाने तथा थाना क्षेत्र में थानाध्यक्षों को गश्ती बढ़ाने को भी कहा है.
जिलाधिकारी ने अपराध होने की स्थिति में उस पर त्वरित कार्रवाई से ज्यादा एहतियात पर जोर दिया है. जिलाधिकारी ने इलाज से अच्छा परहेज को ही विधि व्यवस्था का बेहतर होने का साधन माना है.