कब्रिस्तान की जमीन पर बन रही राइस मिल
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव में पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर राइस मिल निर्माण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में स्थानीय ग्रामीण सैयद मेहरूल होदा ने डीएम समेत अन्य अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान के खाता संख्या 231, खसरा 2106, […]
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव में पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर राइस मिल निर्माण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में स्थानीय ग्रामीण सैयद मेहरूल होदा ने डीएम समेत अन्य अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान के खाता संख्या 231, खसरा 2106, एराजी 72 डी है.
उक्त स्थान पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा राइस मिल का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मना करने के बाद भी जबरन राइस मिल का निर्माण किया जा रहा है.
इसके निर्माण से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इधर, पूर्व पैैक्स अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इसे राजनैतिक आरोप करार दिया है.