शेखपुरा : गृहरक्षकों को ड्यूटी बांटने के नाम पर वसूली की पुरानी परंपरा मंगलवार को टूटती दिखी. इस कुव्यवस्था से निजात पाकर गृहरक्षक भी काफी उत्साहित नजर आये. मंगलवार को आरक्षी केंद्र में पहली बार जिला समादेष्टा आमिर इसरार ने कैंप लगा कर करीब 150 जवानों की विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती की.
समादेष्टा ने बताया कि विधि व्यवस्था एवं भुगतान के आधार पर जवानों की तैनाती किया गया है. जिले में विधि व्यवस्था ट्रैफिक एवं अपराध नियंत्रण के लिए मांग के अनुरूप तैनाती की गयी. इसके साथ ही भुगतान के आधार पर बैंक, सरकारी अस्पतालों में भी तैनाती की गयी. ज्ञात हो कि होमगार्ड का भुगतान उन्हें ड्यूटी मिलने पर ही होती है.
पिछले कई सालों से ड्यूटी आवंटन के नाम पर नाजायज वसूली को लेकर अक्सर विरोध प्रदर्शन जारी रहा करता था. मंगलवार को आरक्षी केंद्र के अधिकारी एवं कर्मियों के सहयोग से लगाये गये कैंप में मौजूद बड़ी तादाद में गृहरक्षकों ने खुशी जाहिर की. 28 नवंबर को पत्र जारी कर 08 दिसंबर की कैंप के लिए सूचना दी गयी थी.