शेखपुरा : एसपी राजेंद्र कुमार भील ने थाना में लंबित मामलों को शून्य पर लाने का निर्देश दिया है. एसपी ने यह निर्देश शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक में दी. इस बैठक में डीएसपी राजकिशोर सिंह,एसडीपीओ परशुराम सिंह सहित सभी पुलिस निरीक्षक,थानाध्यक्ष और पुलिस अनुसंधानक मौजूद थे.
बैठक में एसपी ने ग्रास रूट पर सभी थाना को भूमि विवाद का निबटारा करने तथा थाना स्थल पर जनता दरबार आयोजित के करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिले में सभी वारंटों का शीघ्र निष्पादन, गश्ती में तेजी लाने शराब और अवैध हथियार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अलावा एसपी ने थाना स्तर पर लंबित हथियार प्राप्त करने के आवेदन या पासपोर्ट बनाये जाने संबंधी जांच को भी शीघ्र पूरा करने को कहा है.
बैठक की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारी को पुलिस मुख्यालय से आये सभी निर्देशों को अक्षरश: अनुपालन करवाने का जोर इस बैठक में दिया गया. मासिक बैठक में हाल ही में घटित हत्या, लूट आदि के मामलों की समीक्षा की तथा इस पर पुलिस अनुसंधानक द्वारा किये गये कार्यों को संतोषजनक बताया. इस मामलों का उदभेदन कर लिया गया है. कई गिरफ्तारी भी कर ली गयी है.
शेष गिरफ्तारी करने का निर्देश थानाध्यक्ष तथा अनुसंधानक को दिया गया है. बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारी का हौसला बढ़ाते हुए एसपी ने आगे बताया कि विधि व्यवस्था का संधारण पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेवारी है. सरकार व पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुरूप जिला में पुलिसिंग तेज कर दी गयी है.