12 मोबाइल टावर होंगे सील
शेखपुरा : सफाई,पेयजल समेत अन्य नागरिक सुविधाओं के लिए सक्रियता दिखाने वाली नगर परिषद् ने अब होल्डिंग टैक्स वसूली की दिशा में कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. इस बाबत नगर कार्यालय ने अब तक 42 बड़े सरकारी एवं गैर सरकारी बकायेदारों को नोटिस जारी कर दिया है. इसके साथ ही एक दर्जन मोबाइल टावरों […]
शेखपुरा : सफाई,पेयजल समेत अन्य नागरिक सुविधाओं के लिए सक्रियता दिखाने वाली नगर परिषद् ने अब होल्डिंग टैक्स वसूली की दिशा में कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. इस बाबत नगर कार्यालय ने अब तक 42 बड़े सरकारी एवं गैर सरकारी बकायेदारों को नोटिस जारी कर दिया है. इसके साथ ही एक दर्जन मोबाइल टावरों से बकाये 10-10 हजार रुपयों की वसूली को लेकर सील करने का निर्देश जारी किया गया है.
राजस्व वसूली में तेजी लाने को लेकर बैठक आयोजित कर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने होल्डिंग टैक्स कलेक्टरों को सख्त निर्देश दिया है. कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर बकायेदारों की सूची तैयार कर टैक्स कलेक्टरों को वार्डों का आवंटन कर दिया गया हे.
नगर परिषद् में सभी 27 वार्डों के लिए 04 होल्डिंग टैक्स कलेक्टर है. उन्होंने बताया कि शहर में नागरिक सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में मुख्य पार्षद एवं पार्षदों का सहयोग तो मिल रहा है. परंतु जन सहयोग और होल्डिंग टैक्स का नियमित भुगतान के बिना नगर परिषद् अपने किसी भी मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकता. ऐसे में कार्यपालक पदाधिकारी ने आम लोगों से होल्डिंग टैक्स जमा करने की अपील के साथ-साथ आवश्यक कदम उठाये जाने की भी बात कहती है.