11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की भूमि पर कब्जे से आक्रोश

शेखपुरा : नगर क्षेत्र से सटे अवगिल गांव में दुर्गा मंदिर के भूमि पर कब्जा जमाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस मामले में ग्रामीण मंगलवार को एसडीओ का घेराव किया तथा दुर्गा मंदिर की भूमि को मुक्त कराने की गुहार लगायी. दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष भूषण कुमार, सचिव अजीत तांती के […]

शेखपुरा : नगर क्षेत्र से सटे अवगिल गांव में दुर्गा मंदिर के भूमि पर कब्जा जमाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस मामले में ग्रामीण मंगलवार को एसडीओ का घेराव किया तथा दुर्गा मंदिर की भूमि को मुक्त कराने की गुहार लगायी.

दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष भूषण कुमार, सचिव अजीत तांती के अलावा सरोज यादव, सुजीत कुमार, मुकुल आदि के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने एसडीओ के समक्ष गुहार लगायी है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दुर्गा मंदिर बनाये जाने को लेकर सात साल पूर्व गांव की एक महिला ने 9 डिसमिल भूमि दान दी थी, परंतु तीन माह पूर्व गांव के ही ब्रजेश कुमार ने इस भूमि को महिला के पति द्वारा केवाला करा लिया और अब उस पर कब्जा जमाना चाह रहा है. ग्रामीणों ने इसे एक षडयंत्र बताया तथा इस मामले में जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उधर ब्रजेश कुमार ने अधिकारियों को बताया कि इस भूमि के दान संबंधी कोई दस्तावेज दुर्गा पूजा समिति के पास नहीं है. बल्कि उसने इस भूमि का विधिवत खरीदगी के बाद दाखिल-खारिज भी करवा लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें